डिडवीं स्कूल को 22 लाख के दो कमरे

By: Sep 5th, 2018 12:05 am

जिला स्तरीय अंडर-14 खेलों के समापन पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया उद्घाटन

 हमीरपुर — जिला स्तरीय अंडर-14 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में संपन्न हो गई। हाकी में एमएससी सुजानपुर, जबकि  कबड्डी में राजकी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदड़ू ने बाजी मारी है। समापन समारोह में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में 22 लाख रुपए से निर्मित दो कमरों का भी लोकार्पण किया। जूडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोट विजेता रहा, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर उपविजेता रहा। इसी प्रकार मार्चपास्ट में राजकीय उच्च पाठशाला मंझेली विजेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल उपविजेता, वालीबाल में राजकीय उच्च पाठशाला धिरवीं विजेता, राजकीय उच्च पाठशाला बडैहर उपविजेता, कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदड़ू विजेता, राजकीय उच्च पाठशाला बल्ह विहाल उपविजेता, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा विजेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दंगड़ी उपविजेता, बैडमिंटन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू विजेता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  (कन्या) नादौन उपविजेता, योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कक्कड़ विजेता, राजकीय उच्च पाठशाला डुग्घा उपविजेता, हाकी में एमएससी सुजानपुर विजेता, राजकीय उच्च पाठशाला धनेटा उपविजेता, बास्केटबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झिरालड़ी विजेता, न्यू ईरा परोल उपविजेता तथा हैंडबाल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला मंझेली विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उपविजेता रहे। शतरंज में हमीरपुर ब्लॉक कीअमूल्य ने बाजी मारी, जबकि भोरंज ब्लॉक की तनवी व रीया उपविजेता बनीं। विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों को छह हजार देने की भी घोषणा की। उन्होंने स्कूल में चार शौचालयों, बाथरुम तथा बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण के लिए स्कूल प्रशासन को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर उन्हें भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, महासचिव राजेश गौतम, बीडीसी उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मस्तराम बडियाल, स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद डोगरा व संयोजक विचित्र डोगरा आदि अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App