ददाहू डिग्री कालेज में खराब व्यवहार से नाखुश

By: Sep 30th, 2018 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी—ददाहू डिग्री कालेज मंे प्रिंसीपल के दुर्व्यवहार से भाजपा कार्यकर्ता काफी खफा नजर आए। हुआ यूं कि डिग्री कालेज ददाहू रेणुका के विधिवत शुभारंभ के लिए शिक्षा मंत्री का यहां कार्यक्रम निश्चित किया गया था, जिसको लेकर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें कालेज में जाकर इस कार्यक्रम को बड़े अच्छे ढंग से ऑर्गेनाइज करने के लिए कमेटी बनाने को कहा था, जिसको लेकर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल प्रिंसीपल से मिलने गया था। शिष्टमंडल में महामंत्री राजेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के महासचिव दौलत राम शास्त्री, अमर सिंह, चमन लाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण गर्ग सहित कई अन्य कार्यकर्ता जब प्रिंसीपल से बात करने गए तो न केवल उन्होंने दुर्व्यवहार किया, बल्कि मीटिंग हॉल से बाहर जाने के लिए भी कह दिया, जबकि शिष्टमंडल के लोगों का कहना है कि उन्ही के स्टाफ के लोगों ने उन्हें मीटिंग हाल मंे अंदर बुलाया था। शिष्टमंडल ने प्रिंसीपल से उनके आफिस में शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देनी चाहिए तो वहां भी उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता उनसे बिना बात किए वापिस आ गए। शिष्टमंडल ने सरकार से इस सारे मामले पर कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है। साथ ही इस मामले को शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है। इस बारे में कालेज के कार्यवाहक प्रिंसीपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि उन्हें कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिसके चलते कार्यकर्ताओं को पीटीए मीटिंग से बाहर जाने को कहा गया था, लेकिन उनसे उनके आफिस में बात करने के लिए कहा गया था। भाजपा कार्यकर्ता पीटीए मीटिंग के बीच में चले आए थे। आफिस में शिष्टमंडल ने केवल उन्हें शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App