नालियों के बंद काम ने बढ़ाई दिक्कतें

By: Sep 7th, 2018 12:05 am

सोलन – लोक निर्माण विभाग सोलन द्वारा शहर के मालरोड पर बनाई जा रही नालियों का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। करीब दो माह पूर्व बंद किए कार्य के फिर से आरंभ न होने के कारण व्यापारी वर्ग को परेशानी हो रही है और राहगीरों व वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बरसात के मौसम के कारण स्थिति और अधिक भयावह हो गई है। स्थानीय लोगों ने विभाग से काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है। गौर रहे कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर के मालरोड पर करीब 14 लाख रुपए की लागत से नालियों के नवनिर्माण का कार्य अरसा पूर्व आरंभ किया गया था। वहीं, मई माह में सोलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को देखते हुए केंद्रीय जांच व सुरक्षा एजेंसियों ने इस कार्य को बंद करवा दिया था। उनका पक्ष था कि इस निर्माण के चलते नालियों के समीप से जा रही दूरसंचार लाइनों के कटने का डर है, जिससे कनैक्टिविटी में दिक्कत आ सकती हैं। वहीं, जून के पहले सप्ताह में एक बार फिर से इस कार्य को आरंभ किया गया था, लेकिन राज्यस्तरीय मां शूलिनी मेला को देखते हुए इस कार्य को बीच में ही बंद कर दिया गया था, ताकि मेले के दौरान कोई परेशानी न हो। मेले को संपन्न हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक इस कार्य को विभाग द्वारा फिर से आरंभ नहीं किया गया है। इस निर्माण कार्य के अधर में लटका होने के कारण जहां लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। संतोष कुमार, हरि सिंह, मीना कुमारी, आशा शर्मा, मनोज कुमार, दिलीप सिंह, राजकुमार, गौरव, दिशा, अमन आदि का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुए विभाग को इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।  उधर, बरसात के मौसम ने दुकानदारों व लोगों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है। आलम यह है कि तेज बारिश के बाद यह नालियां ओवरफ्लो करने लगती हैं और सारा पानी दुकानों व सड़कों पर बहने लगता है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि इस कार्य को जल्द से जल्द आरंभ कर पूरा किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App