पांवटा में आज सम्मानित होंगे गुरु

By: Sep 5th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब— शिक्षक दिवस पर पांवटा साहिब में स्कूली संगठन द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। सिरमौर एजुकेशन डिवलेपमेंट सोसायटी पांवटा हर साल की तरह इस बार भी यहां के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पबिलक स्कूल में बुधवार को शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा। सोसायटी के अध्यक्ष बीएस सैणी और महासचिव एनएम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम प्रातः साढ़े 10 बजे से शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के तौर पर डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। वहीं हिमाचल बोर्ड का निजी विद्यालय संघ पांवटा साहिब भी बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर समाज को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए शिक्षकों को सम्मानित करेगा। संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर व सचिव अक्षय शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर पांवटा साहिब के भाटिया पैलेस में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पांवटा साहिब के विभिन्न निजी विद्यालयों के  शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह पांवटा साहिब के निदेशक डा. गौरव गुप्ता उपस्थित रहेंगे। उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर रोटरी क्लब पांवटा के महासचिव अनिल सैणी भी मौजूद रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App