पेट्रोल के दाम कम करवाएं राहुल

By: Sep 12th, 2018 12:01 am

सुखबीर बादल ने कहा; पंजाब के सीएम को निर्देश दें गांधी

 चंडीगढ़ —शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वो अमरेंदर सरकार को पैट्रोल तथा डीजल की कीमतों में दस रुपए प्रति लीटर की कटौती करने को कहें। उन्होंने मंगलवार को यहां कहा कि लोगों की मदद सियासी तमाशा करके नहीं बल्कि ठोस कदम उठाने से होगी । श्री गांधी को पंजाब के मुख्यमंत्री को निर्देश देना चाहिये वो आंध्रप्रदेश तथा राजस्थान की तर्ज पर पैट्रोल तथा डीजल पर लगाये जाने वाले वैट तथा सरचार्ज में कटौती करें। पंजाब में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें उत्तर भारत में सबसे अधिक हैं। श्री बादल ने कहा कि पंजाब सरकार पैट्रोल पर 23 रुपए तथा डीजल पर 11 रुपए प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है। उसे टैक्सों के रूप में सालाना कमाई 5800 करोड़ हो रही है। प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद विकास कार्य बंद हो गए। अमरेंदर सरकार दस रुपए प्रति लीटर की कटौती करके आम व्यक्ति तथा किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र में कैप्टन सिंह ने जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस तेल की कीमतों में भारी कटौती करेगी। कांग्रेस सरकार को सत्ता में आये डेढ़ साल का समय हो गया और अब अपने वादे पूरे करने में देरी नहीं करनी चाहिए।

नागालैंड को सूअर सप्लाई करेगा पंजाब

पंजाब के पशु पालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब 200 करोड़ रुपए की कीमत के सूअर हर वर्ष नागालैंड को सप्लाई करेगा। उन्होंने मंगलवार को यहां बताया कि इस बारे में नागालैंड सरकार के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में आपसी सहमति बनी है। इसको लेकर समझौता आने वाले दिनों में किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App