प्रीतम-सयानी को टेबल टेनिस विजेता

By: Sep 28th, 2018 5:54 pm

धर्मशाला — डाक विभाग द्वारा आयोजित 34वीं अखिल भारतीय डाक टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इंडोर स्टेडियम खेल परिसर धर्मशाला में सुबह के सत्र में पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा व महिला एकल प्रतिस्पर्धा फाइनल मुकाबले हुए। इनमें पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में पश्चिम बंगाल के प्रीतम बोस ने असम के एल सैयद को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया, जबकि महिला एकल प्रतिस्पर्धा में पश्चिम बंगाल की सयानी बोस ने असम की महाश्वेता को 4-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन समारोह में अनिल कुमार चीफ पोस्ट मास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजताओं को पुरस्कार बांटे। पुरुष टीम चैंपियनशिप मुकाबले में असम एवं गुजरात क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे, जबकि मेजबान हिमाचल प्रदेश व तेलंगाना तृतीय रहे। महिला टीम चैंपियनशिप मुकाबले में पश्चिम बंगाल एवं गुजरात क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे, जबकि मध्य प्रदेश व राज्यस्थान तृतीय रहे। वेटरन प्रतिस्पर्धा में तमिलनाडु के एस स्वामीनाथन प्रथम तेलंगाना के जी विजय कुमार द्वितीय रहे, जबकि गुजरात के जेके परमार एवं दिल्ली के एसके मांडी तृतीय रहे। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग पर एक विशेष आवरण भी जारी किया गया। हिमाचल प्रदेश के निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री ने इस अवसर पर सभी का अभिनंदन किया। समापन समारोह के अंत में हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल के सहायक पोस्ट मास्टर जनरल बिशन सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App