मैं हर फिल्म में लीड करता हूं

By: Sep 23rd, 2018 12:07 am

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानगी’ और जोहन अब्राहम की ‘फोर्स-2’ में लोकप्रियता हासिल करने के बाद हैंडसम अभिनेता ताहिर राज भसीन एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाले हैं और इन दिनों वह काफी चर्चा में हैं। हाल ही में ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ हुए बातचीत के मुख्य अंश पेश…

मंटो में आप श्याम का किरदार निभा रहे हैं अब-तक के आपके किरदारों में से यह कितना अलग है?

बहुत ही अलग है मेरी पिछली फिल्म ‘मर्दानगी’ और ‘फोर्स-2’ में जो मेरा किरदार था वह उनमें वह ग्रेसेर वह हमेशा डॉग्स स्टेज पर रहे हैं बल्कि श्याम कम्पलीट अपोजिट है वह एक जामर है उनको अच्छे कपड़े पसंद हैं उसे जुते पसंद हैं और उसे फिल्मों से इश्क है वह फिल्म की दुनिया मे कदम रखना चाहता है, एंड लॉट ऑफ  इन कैरेक्टर से की यह सेन्सस ह्यूमन एक जामर है, और में काफी खुश हूं इस किरदार से।

इस फिल्म में काम करने से पहले आपने मंटो के बारे में जानने की कोशिश की या आप पहले से उनके बारे में जानते थे?

मंटो के साथ मेरा पुराना रिलेशन रहा है जब हम कॉलेज में उनके बारे में पढ़ते थे, और जैसे आपने कहा कि एक फिल्म कर रहे हो तो कुछ शार्ट स्टोरी पढ़ने से कुछ नहीं होने वाला, कई महीनों तक रिसर्च और रिहर्सल चली थी इस फिल्म के लिए, जिनके लिए हमने मंटो की कही किताबे पढ़ी उनके लिखी हुई चिट्ठियां भी पढ़ीं, एंड मोस्ट इम्पोर्टेड की जब ऐसी फिल्में होती हैं, तो इस एक्टर यह होता है कि आप उन पीरियड को समझे, जिन जमाने के फिल्म बन रही है तो उस जमाने मे लोग कैसे रहते थे कैसे बाते करते थे, और उसे समझने के लिए उसे जानना बेहद जरूरी होता है जब हम सेट पर थे तो मोबाइल और सोश्यल मीडिया का बिलकुल यूज नहीं करते थे, बहुत मुश्किल होता है जब आप नाईटीन पोर्टिन की जिंदगी जी रहे होते हो और आप इंस्टाग्राम यूज करो तो काफी डिसिप्लिन रखना पड़ता है और जहां तक किरदार की बात है तो मंटो और श्याम मुंबई में एक साथ रहते थे, और उनके बीच किस किस्म की दोस्ती थी, तो और कैसे बाते थे उनके बारे में, और मैंने यह जानने की कोशिश की थी के मंटो और श्याम एज ह्यूमन कैसे दोस्त थे न कि मंटो की बारे में,कोई भी रिस्तेदार और दोस्त होता है तो ह्यूमन कनेक्शन होता है तो उनका राज जानना जरूरी होता है तो मैंने यही काम किया था!

आप ‘मर्दानगी’ जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार निभा चुके हैं, कभी लीड हीरो के लिए ऑफर मिलते हैं?

मेरे ख्याल से यह पुराना टाइटल रख दिया गया है, में हर फिल्म में लिड करता हूं मर्दानगी जब मुझे मिली तो और कोई जो है लिड कहते हैं उस फिल्म का तो में जिस पेज को इसक्लोज करता हूं, उनका टर्म है एंडीओ जो विलेन का काम करता है, लेकिन दिल उनका हीरो का होता है!

एक अभिनेता की व्यस्त लाइफ  होती है आप कितना व्यस्त रहते हैं, क्योंकि एक अभिनेता को काफी मेहनत करनी पड़ती है, एक फिल्म के पीछे आप कितने व्यस्त शेड्यूल से गुजरते हैं?

आप यह बहुत अच्छा सवाल किया काफी कम लोग ऐसे सवाल पूछते हैं, क्योंकि लोगों को लगता है फिल्म बस बन जाती है और हम मजे लेते-लेते बना देते हैं वह यह नहीं समझते की जैसे हमने मंटो को शूट करने में छह महीने लगा दिए, तीन महीने का रिसर्च लगा तो नौ महीने से एक साल लग जाता है फिल्म को पूरा करने में, बीच-बीच में आप मीटिंग रखते हैं फिटनेस होता है, मैं यूं बताऊं तो रेग्युलर जॉब से कहीं कठिन काम होता है, और मेरा फिलहाल व्यस्त शेड्यूल चल रहा है नितेश तिवारी की जो फिल्म है उसके लिए बात चल रही है और उस प्रोजेक्ट के बारे में खुद ही काफी कम जानते हैं।

हर कलाकार दूसरे कलाकारों से कुछ नया सीखते हैं, आपने कौन से कलाकार से नया सीखा है?

मुझे नवाज से बहुत बड़ी शिख मिली थी जब मंटो के शूट दौरान की हिंसान को जितना भी बड़ा अभिनेता हो जाए उसे बदलना नहीं चाहिए, एक हमबल्स जो रहती है ग्राउंडेट जिसे कहते हैं अगर वह रहती है तो आपकी जिंदगी में सफलता रहेगी, अगर आप ऐसे हो गए कि में यह बन गया हूं तुम कौन होते हो, तो यह चीज आ जाती है तो एक आर्टिस्ट में नेगेटिविटी आ जाती है तो यह मैन नवाज से शिखा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App