इलेक्ट्रिक बसों की खरीद जल्द

By: Oct 4th, 2018 12:15 am

50 गाडि़यों की निविदा में चार कंपनियां आईं आगे

शिमला  –इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए शीघ्र ही खरीद आर्डर जारी होंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बसों की खरीद के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब तकनीकी पहलुओं की जांच शेष रहती है। इसके पश्चात बसों की खरीद आर्डर जारी किए जाएंगे। निगम द्वारा बसों की खरीद को लेकर बिड सबमिशन की बुधवार को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसमें देश की जानी-मानी चार कंपनियों ने भाग लिया। हांलांकि इससे पूर्व सवात कंपनियों ने बसों की खरीद में एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट दिखाया था, लेकिन बुधवार को अंतिम दिन चार कंपनियों ने ही बिड सम्मिट किया। निगम प्रबंधन ने बसों की खरीद को लेकर सभी कंपनियों को पूरे पैरामीटर बता दिए हैं। ऐसे में जो भी कंपनी तकनीकी रूप से क्वालीफाई होगी, उसे खरीद आर्डर जारी किए जाएंगे। बसों की खरीद को लेकर आर्डर जारी करने से पहले अंतिम निर्णय निगम प्रबंधन की तकनीकी कमेटी द्वारा लिया जाएगा। बताते चलें कि राजधानी शिमला सहित धर्मशाला में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए 50 बसों की खरीद की जा रही है। इस संबंध में सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद खरीद के आर्डर जारी होंगे। हालांकि निगम को बसों की खरीद के लिए 30 सितंबर तक खरीद आर्डर करने थे, मगर केंद्र सरकार द्वारा 15 दिन की और मोहलत मिलने पर निगम ने तारीख बढ़ा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App