जेम्स एलिसन और तासुकु होंजो को मिला मेडिसिन का नोबल पुरस्कार

By: Oct 1st, 2018 5:21 pm

स्कॉटहोम-चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमेरिका के जेम्स पी एलिसन और जापान के तोसुकु होंजो को वर्ष 2018 के मेडिसिन के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की सोमवार को घोषणा की गयी। इस वर्ष के दिये जाने वाले नोबल पुरस्करों की यह पहली घोषणा है।श्री एलिसन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्साॅस और श्री होंजो जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। दोनों वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज में नयी पद्धति इजाद की है जो इलाज के दौरान रोगी की प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ने वाले विपरीत असर से रोकने से संबंधित है। उन्हें स्वीडन के कारोलिन्सका इंस्टीट्यूट ने बयान जारी करके बताया कि दाेनों को 90 लाख क्रोना (10 लाख डॉलर) दिए पुरस्कार स्वरूप दिये जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App