धर्मशाला में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज का हल्ला।

By: Oct 6th, 2018 4:54 pm

धर्मशाला — एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में धर्मशाला में खूब हल्ला मचा। शनिवार को हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा एवं धर्मशाला से सवर्ण समाज के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रैली निकाली। राजपूत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष टेकचंद राणा , राजपूत कल्याण सभा के अध्यक्ष कर्नल एससी परमार, कुलदीप ठाकुर चेयरमैन राजपूत कल्याण सभा की अध्यक्षता में एक रैली शहीद स्मारक धर्मशाला से जिलाधीश महोदय कांगड़ा के कार्यालय तक निकाली, जिसमें सवर्ण समाज के करीब 35 से 40 सदस्य मौजूद थे । उन्होंने कहा कि केवल कुछ नेताओं के दबाव में आकर संसद में यह विधेयक लाकर न केवल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निरस्त किया गया, बल्कि कुछ अन्य हानिकारक धाराएं भी जोड़ दी गई। इसी प्रकार केंद्र सरकार के आरक्षण की नीति भी सामान्य वर्ग के हितों के विरुद्ध है। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन सहायक जिलाधीश महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को भी भेजा है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App