वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन के लिए 24 सदस्यीय टीम घोषित

By: Oct 6th, 2018 5:08 pm

वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन के लिए 24 सदस्यीय टीम घोषित

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पांच से 18 नवंबर तक होने वाली ली निंग बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2018 के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जिसमें 13 लड़के और 11 लड़कियों को जगह दी गई है। यह टूर्नामेंट कनाडा के मार्कहम में खेला जाएगा। लड़कों की टीम की कमान जूनियर वर्ल्ड नंबर-3 लक्ष्य सेन के हाथों में है जबकि लड़कियों की टीम का नेतृत्व जूनियर वर्ल्ड नंबर-5 जक्का वैष्णवी रेड्डी के हाथों में है। यह दोनों खिलाड़ी इस समय ब्यूनर्स आयर्स में खेले जा रहे यूथ ओलम्पिक में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
बाकी के खिलाड़ियों को रैंकिंग अंकों के आधार पर टीम में जगह मिली है जो उन्होंने चंडीगढ़ में खेले गए योनेक्स सनराइज बैडमिंटन टूर्नामेंट और सितंबर में पंचकूला में खेले गए योनेक्स सनराइज कृष्णा खेतान मेमोरियल टूर्नामेंट में हासिल किए थे।समिति ने दोनों टूर्नामेंट के अंकों को मिलकर खिलाड़ियों का चयन किया है जिनमें लड़कों में किरन जॉर्ज ने कुल 700 अंक हासिल किए। केरल का यह खिलाड़ी और मध्यप्रदेश के आलाप मिश्रा दोनों के 700-700 अंक थे, लेकिन जब दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत देखी गई तो जॉर्ज ने आलाप को मात दे दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App