विंडीज़ पर 2-0 की क्लीन स्वीप के लिये उतरेगा भारत

By: Oct 11th, 2018 2:48 pm

विंडीज़ पर 2-0 की क्लीन स्वीप के लिये उतरेगा भारत

हैदराबाद-वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद नंबर वन भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होने जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भी जीत के साथ विंडीज़ पर 2-0 की क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने मैच से एक दिन पूर्व गुरूवार को राजकोट टेस्ट की अपनी 12 सदस्यीय टीम को बिना बदलाव के दूसरे मैच में भी उतारने की घोषणा कर दी। ऐसे में उम्मीद है कि कप्तान विराट कोहली अपने 42 टेस्टों की कप्तानी में दूसरी बार बिना बदलाव के अंतिम एकादश को हैदराबाद में उतार दें। चयनकर्ताओं ने बिना बदलाव के टीम उतारी है जिससे बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को एक बार फिर पदार्पण का मौका नहीं मिल सका है और उनके आगामी आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भी खेलने पर अब असमंजस बन गया है। लेकिन इस अहम दौरे से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन के पास ओपनिंग जोड़ी तथा मध्यक्रम के संयोजन को फिर से परखने का मौका रहेगा।राजकोट टेस्ट में पदार्पण बल्लेबाज़ एवं ओपनर पृथ्वी शॉ ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था लेकिन उनसे अब इसी लय में खेलने की उम्मीद रहेगी जबकि कप्तान विराट के पास इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक के 25 टेस्ट शतकों की बराबरी कर सकते हैं। हालांकि टीम में कई बल्लेबाज़ हैं जिनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App