शिक्षा का लक्ष्य नौकरी नहीं, आत्मनिर्भर बनाना है

By: Oct 3rd, 2018 12:01 am

धर्मशाला – भारतीय राष्ट्रीय शिक्षण मंडल की ओर से शिक्षण मंडल के सदस्यों की बैठक धर्मशाला में आयोजित हुई। बैठक में भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानितकर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस अवसर पर श्री कानितकर ने कहा कि मंडल की स्थापना का उद्देश्य गुरुकुल शिक्षण पद्धति के उत्थान व सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने पुरातन  शिक्षण के महत्त्व को बताते हुए कहा कि प्राचीन समय में हमारे देश में नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए विदेशों से छात्र आते थे और वर्तमान में हमारे देश के 70 प्रतिशत छात्र विदेशों में पढ़ रहे हैं। छात्रों को  गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस उपलक्ष पर प्रांत संयोजक डा. कुलभूषण चंदेल, डा. अजय अत्री, उमेश मोदगिल, डा. प्रवीण, डा. राजेश, डा. मनोज, डा. अजय चौधरी, डा. ऋचा, डा. सचिन, डा. पवन, डा. वीरेंद्र चंदेल सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक और छात्र अध्यापक उपस्थित रहे। जिला कागड़ा समन्वयक सुमित शर्मा ने मुख्यतिथि का टोपी पहनाकर स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App