हिमाचल में अब न्यूनतम बस किराया पांच रुपए।

By: Oct 6th, 2018 4:55 pm

हाल ही में बढ़े बस किराए से परेशान जनता को फिर थोड़ी सी राहत दे दी है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बढ़ाए हुए किराए में एक रुपए की कमी करने की घोषणा की है। कुल्लू में अभ्यास वर्ग में शामिल होने से पहले यहां मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बसों का न्यूनतम किराया छह रुपए हुआ है, लेकिन अब प्रदेश सरकार अपने स्तर पर इसमें एक रुपए की कमी कर रही है। अब प्रदेश के लोगों को बसों में सफर करने के लिए न्यूनतम किराया पांच रुपए देना होगा। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को नसीहत भी देते हुए कहा कि वह अनाप शनाप ब्यानबाजी न करे और जनता को झूठ बोलकर गुमराह न करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भी 30 प्रतिशत किराए में वृद्धि हुई थी, लेकिन हमारी सराकर ने केवल 20 प्रतिशत की बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में चल रहे दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में आने वाले लोकसभा चुनावों की रणनीति कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बनाई जा रही है, ताकि प्रदेश भर की सीटें जीती जा सकंे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों लोकसभा क्षेत्र में अभ्यास वर्ग लगाए जाएंगे, ताकि आने वाले चुनावों में भाजपा और अधिक मजबूत होकर उभर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा मजबूती से कार्य करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App