चंबा की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारे प्रशासन

By: Nov 22nd, 2018 12:05 am

लक्ष्मण क्लब में प्रोगे्रसिव काउंसिल की मासिक बैठक में उठाई समस्या

चंबा —चंबा प्रोग्रेसिव काउंसिल की मासिक बैठक बुधवार को लक्ष्मण क्लब परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के प्रधान चंद्र सहगल ने की। बैठक में मेडिकल कालेज में चरमराई व्यवस्था से मरीजों को पेश आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पार्किंग स्थलों की कमी से चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था का भी प्रशासन से हल मांगा गया। काउंसिल के प्रधान चंद्र सहगल ने कहा कि चंबा में मेडिकल कालेज में चिकित्सकों के पलायन व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को मुश्किलें पेश आ रही हंै। मजबूरन जिला की गरीब जनता को महंगे खर्च पर उपचार के लिए बाहरी जगहों का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द इस संदर्भ में सकारात्मक कार्रवाई करते हुए मेडिकल कालेज में सुविधाओं में सुधार लाकर लोगों को राहत प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि शहर में इन दिनों पार्किंग की एक जटिल समस्या बनी हुई है। बाजार में रोजाना सैकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में स्थान न होने के कारण उन्हें वाहनों को मजबूरन बाजार में बेतरतीब ढंग से खड़ा करना पड़ता है। उन्होंने शहर की ट्रैफिक समस्या के हल हेतु पार्किग स्थल के ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द सिरे चढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने पक्काटाला से बालू के लिए निर्मित होने वाले मार्ग का कार्य भी जल्द से जल्द आरंभ करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक का काम भी आज दिन तक शुरू नहीं हो पाया है। इस अवसर पर काउंसिल के पवन मरोल, बलदेव, मेजर एससी नैय्यर, विश्वा महाजन, सुरेंद्र चौणा, प्रवीण पुरी व नवीन पुरी आदि मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App