प्रदेश में आठ हजार एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन के सदस्य

By: Nov 11th, 2018 12:05 am

नाहन—किसी भी बाहरी आक्रमण एवं आपदा के लिए आमजन भी युद्ध कला में निपुण हो के लक्ष्य को लेकर बनी स्पेशल सिक्योरिटी ब्यूरो के प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन जिला सिरमौर इकाई ने 120 सदस्यों की नई सूची तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष एमआर भारद्वाज को भेजी है, जो कि माननीय उच्च न्यायालय को भेज दी गई है। शनिवार को बेरोजगार गुरिल्ला संगठन जिला सिरमौर की बैठक जिलाध्यक्ष धनवीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सराहं के चाइना रिजॉर्ट मंे आयोजित की गई, जिसमंे निर्णय लिया गया है कि एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन का, जो मामला माननीय उच्च न्यायालय मंे चल रहा है मंे संगठन इस मामले में सहयोग करेगा। वहीं संगठन सदस्य भी बैठक में नियमित रूप से हिस्सा लंे, ताकि संगठन गतिविधियों की जानकारी समय पर दी जा सके। जिलाध्यक्ष डीपी ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में आठ हजार एसएसबी प्रशिक्षित बेरोजगार गुरिल्ला संगठन के सदस्य हंै। उन्होंने बताया कि इस संगठन मंे सीधी भर्ती नहीं होती है, लेकिन 45 दिन की ट्रेनिंग केंद्र सराहन शिमला मंे दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App