बंदरों ने फाड़ा शिक्षा विभाग का रिकार्ड

By: Nov 29th, 2018 12:15 am

रामपुर के मिनी सचिवालय में मचा रहे हुड़दंग; तहस-नहस किया सामान, अधिकारी-कर्मचारी परेशान

 रामपुर बुशहर —रामपुर के मिनी सचिवालय में बंदरों का हुड़दंग कम होने का नाम नहीं ले रहा। कुछ माह पहले मिनी सचिवालय की छत पर लगी टंकियों में बंदरों के नहाने से यहां पर चल रहे 18 के करीब सरकारी कार्यालयों के होश उड़ गए थे। इसके बाद इन टंकियों के ढक्कन तो ठीक कर गए, लेकिन छत के भीतर आने का रास्ता बंद नहीं किया गया, जिस कारण बंदरों का छत के भीतर आने का सिलसिला अभी तक जारी है। बंदरों के उत्पात से अब आलम यह है कि मिनी सचिवालय के टॉप फ्लोर में स्थित शिक्षा बोर्ड की छत को तोड़कर बंदर अंदर घुस गए और वहां पर रखा सामान तहस-नहस कर दिया, जिसमें बोर्ड के आवश्यक रिकार्ड भी शामिल थे। अब शिक्षा बोर्ड उखड़ी हुई छत के नीचे बैठने को मजबूर है। इस विभाग में बैठे कर्मचारियों का कहना है कि बंदर मिनी सचिवालय की छत के नीचे से अंदर दाखिल हो रहे हैं। अब तो कमरे की छत भी पूरी तरह से टूट चुकी है। अपने स्तर पर इस छत को ठीक करना भी मुश्किल है। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बंदरों के आतंक से खासे परेशान हैं। बंदरों ने बोर्ड के आवश्यक रिकार्ड को भी फाड़ दिया है। यहां पर चल रहे विभिन्न विभागों को यह समझ नहीं आता कि वे यहां की समस्याओं को कहां पर उजागर करें। गौरतलब है कि किसी भी उपमंडल में मिनी सचिवालय वहां का सबसे वीआईपी क्षेत्र होता है। वहीं रामपुर में मिनी सचिवालय अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है। इमारत का पिछला हिस्सा काफी खस्ता हालत में है, जबकि सबसे उपर वाली मंजिल में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है। उधर, एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि जिस मंजिल में जो विभाग चल रहा है, उसे वहां की व्यवस्था के बारे में देखना चाहिए।

सफाई-व्यवस्था राम भरोसे

मिनी सचिवालय में 18 के करीब अहम सरकारी विभाग चल रहे हैं, लेकिन इस मिनी सचिवालय में सफाई व्यवस्था भी खराब है। जगह-जगह पर गंदगी फैली हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि जो विभाग दूसरों को अपने इर्द-गिर्द साफ-सफाई रखने की नसीहत देता रहता है, उनका अपना परिसर गंदगी से अटा हुआ है।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App