वीर भूमि सेंटर में युवाओं को सम्मान

By: Dec 6th, 2018 12:10 am

सेना में भर्ती हुए छात्रों का संस्थान के चेयरमैन ने बढ़ाया हौसला

शाहपुर —वीर  भूमि  कोचिंग सेंटर  शाहपुर में बुधवार को समारोह  का आयोजन किया गया, जिसमंे कोचिंग  सेंटर के हाल ही में सेना में भर्ती हुए छात्रों को समानित किया गया।   कार्यक्रम  में मुख्या अतिथि के तौर पर कोचिंग सेंटर के चेयरमैन महिंद्र  शर्मा ने शिरकत की ।    शाहपुर स्थित वीरभूमि कोचिंग सेंटर युवाओं का भविष्य संवारने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है ।  इस सेंटर में कोचिंग लेकर आज  कई युवा भारतीय सेना,  नेवी ,हिमाचल पुलिस तथा अर्द्धसैनिक  बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  इस सेंटर में हिमाचल के अलावा दूसरे राज्यों से  भी युवा   कोचिंग लेते है । हाल ही में सेंटर के  पांच  छात्र  अविनाश, गोल्डी, सुमित तथा ईश्वर का डोगरा रेजिमेंट में चयन  हुआ है जबकि अखिल राणा  का चयन सेना की आर्मर्ड रेजीमेंट में हुआ है  । समारोह के दौरान भर्ती हुए युवाओं को  चेयरमैन महिंद्र  शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।  इस अवसर पर उन्होंने  छात्रों की भूरी भूरी  प्रशंसा  करते हुए  इसका श्रेय युवाओं की कड़ी मेहनत,  यहां  के प्रशिक्षकों तथा सेंटर के कड़े अनुशासन को दिया । महिंद्र शर्मा ने बताया कि   हाल ही में चंबा  में हुई सेना भर्ती में भी वीर भूमि कोचिंग सेंटर  के कई युवाओं का चयन शारीरिक परिक्षण  में हो चुका है अब वे युवा  सेंटर  में ही लिखित परीक्षा की  तैयारी कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि पढ़ाई में कमजोर छात्रों की  अलग से  कक्षाएं चलाई जा रही हैं । सेंटर का अपना होस्टल व मैस है । इस अवसर पर  समारोह में सेंटर के  अध्यापक,  कर्मचारी व कई गणमान्य लोग भी  मौजूद थे ।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App