स्कूली मुकाबलों की इनामी राशि में बढ़ोतरी

By: Dec 11th, 2018 12:01 am

पंजाब के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी बोले, अब शैक्षिक-सांस्कृतिक-खेल मुकाबलों में विजेता टीमों को मिलेंगे एक लाख रुपए

चंडीगढ़ -पंजाब के शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने अगले वर्ष से शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेल मुकाबलों में जीतने वाली स्कूली टीमों की इनामी राशि बढ़ाकर एक लाख करने और हरेक विजेता को 11-11 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर बोर्ड आडिटोरियम में करवाए गए तीन दिवसीय शैक्षिक मुकाबलों के विजेताओं को इनाम बांटने के दौरान दी। इन मुकाबलों के आखिरी दिन मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे ओपी सोनी ने विजेताओं को इनाम बांटे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे आगे से और मेहनत करके अपने जिले और राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल मुकाबलों के लिए भी तैयार करें। राज्य की शिक्षा को नई दिशा देने के अपने दृष्टिकोण बारे रोशनी डालते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्कूलों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़े स्तर पर योगदान डाला जा रहा है। इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन  मनोहर कांत कलोहिया, उप-चेयरमैन बलदेव सचदेवा, डीजीएसई प्रशांत कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App