चंडीगढ़ में एमजी मोर्ट्स का व्हीकल शोकेस

By: Jan 13th, 2019 12:06 am

चंडीगढ़ -पंजाब के बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में ब्रितानी कार निर्माता एमजी मोटर इंडिया ने 2019 की दूसरी तिमाही में अपने पहले एसयूवी हेक्टर को उतारने से पहले शनिवार को चंडीगढ़ में अपने वैश्विक उत्पाद लाइनअप को प्रदर्शित किया। एमजी मोटर के वैश्विक वाहनों की रविवार तक एलांते मॉल में प्रदर्शनी लगाई गई है। दि सिटी ब्यूटीफुल में अपनी उपस्थिति दर्शाते हुए कंपनी ने पहले ही इस क्षेत्र के लिए अपने डीलर पार्टनर का चयन कर लिया है। हेक्टर को बाजार में उतारने से पहले राष्ट्रीय स्तर पर 100 बिक्री और सेवा स्पर्श बिंदुओं को संचालित करने की एक समग्र योजना के हिस्से के रूप में एमजी का पहला शोरूम एलांते मॉल चंडीगढ़ में मई, 2019 तक चालू हो जाएगा। जहां तक पंजाब के बाजार की बात है, इसके शोरूम जालंधर, लुधियाना और अमृतसर जैसे शहरों में एक ही समय सीमा में खुलेंगे।  एमजी मोटर इंडिया के कार्यकारी निदेशक पी बालेंद्रन ने कहा कि पंजाब, जो देश के यात्री वाहन बाजार का लगभग दो प्रतिशत है, के प्रीमियम एसयूवी खंड में हम एक बड़ा खिलाड़ी बनना चाहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App