टौणीदेवी में सांसद स्वास्थ्य मेला शुरू

By: Jan 20th, 2019 12:05 am

टौणीदेवी —स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल टौणीदेवी में दो दिवसीय सांसद बहु विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त 642 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनका विशेषज्ञ चिक्त्सिकों द्वारा चैकअप किया गया। उसके बाद विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त 612 लोगोंें के निःशुल्क लैब टेस्ट किए गए। इसके अतिरिक्त 90 लोगों के एक्स-रे, 41 लोगों के अल्ट्रासांउड तथा 50 लोगों की ईसीजी कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य का विशेष महत्त्व है। उन्होंने बताया कि टौणीदेवी अस्पताल में भी इस योजना के तहत 400 परिवारों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इससे पहले टौणीदेवी के बीएमओ डा. आरके अग्निहोत्री ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा इस दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सुजानपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह, विजय वैहल  महासचिव पवन शर्मा, डा. संजय जगोता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सरिता राणा, बीएमओ डा. आरके अग्निहोत्री, डा. विवेक बनियाल, डा. आरती चौहान, डा. हरजीतपाल सिंह, डा. नीरज, डा. अनुश्री, डा. अनु, डा. ग्रोवर, डा. कवीश खन्ना, एमईआईओ बलवीर कंवर, राज विकास, मिलाप, रवि, संजीव  के अतिरिक्त आशा वर्कर्ज, हैलथ एजुकेटर तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App