बांग्लादेश के कप्तान मुर्तजा की आम चुनाव में बड़ी जीत

By: Jan 1st, 2019 12:04 am

ढाका। बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 11वें आम चुनाव में भारी जीत दर्ज की और वह सांसद बने देश के पहले सक्रिय क्रिकेटर बन गए। नरेल टू संसदीय क्षेत्र से अवामी लीग के उम्मीदवार मुर्तजा को 274418 वोट मिले, जबकि जतिया ओकिया फ्रंट गठजोड़ के उम्मीदवार फरीदुज्जमान फरहद को 8006 वोट पड़े। मुर्तजा को 96 प्रतिशत से अधिक वोट मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App