मरीजों को स्टेरॉयड देने वाले आयुर्वेद डाक्टरों की खैर नहीं

By: Feb 21st, 2019 12:01 am

शिमला – मरीज को स्टेरॉयड देने वाले आयुर्वेद डाक्टरों की अब खैर नहीं। आयुर्वेद विभाग ने ऐसे आयुर्वेद चिकित्सकों पर नकेल कसने की तैयारी कर दी है, जो अकसर मरीजों को जीवनरक्षक दवाआें के नाम पर स्टेरॉयड दे देते हैं, जिसमें संबंधित चिकित्सकों की कार्रवाई के तौर पर एसीआर खराब की जा सकती है। हालांकि अभी पर्चियों के ऑडिट में एक मामला कुल्लू से आया है, जिस पर जांच की जा रही है। वहीं, आयुर्वेद विभाग सभी पर्चियों का ऑडिट कर रहा है। गौर हो कि आयुर्वेद विभाग के डाक्टरों को यह अधिकार दिया गया है कि वह कुछ जीवनरक्षक दवाआें में एलोपैथी दवाएं लिख सकता है, जिसमें कई शिकायतें ये आ रही हैं कि कुछ आयुर्वेद डाक्टर मरीज को जल्द ठीक करने के चक्कर में स्टेरॉयड दे रहे हैं। विभाग के मुताबिक आयुर्वेद दवा का साइडइफेक्ट नहीं होने की वजह से कई लोग चाहते हैं कि उनका इलाज आयुर्वेद में चले, लेकिन मरीज को तुरंत राहत देने के चक्कर में आयुर्वेद डाक्टर मरीज को स्टेरॉयड देने की शिकायतें मिल रही हैं। आयुर्वेद विभाग के मुताबिक सभी आयुर्वेद डाक्टरों की पर्ची पर नजर रखी जा रही है, जिसमें आगमी कार्रवाई जल्द अमल में लाई जाएगी। बहरहाल, अब आयुर्वेद डाक्टरों पर विभाग द्वारा शिकंजा कसा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App