एयरटेल की विदेश काल दरों में कटौती

By: Mar 31st, 2019 12:01 am

चंडीगढ़। भारती एयरटेल भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता ने बांग्लादेश और नेपाल के लिए नए आईएसडी काल दरों की घोषणा की। ये कॉल दरों को और भी सरल बना देगी  और ग्राहकों की सहूलियत बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे इसके प्रयास का हिस्सा है। बांग्लादेश के लिए अब कॉल की कीमत सिर्फ  2.99 रुपए प्रति मिनट होगी, जोकि पहले 12 रुपए प्रति मिनट थी। इस तरह कॉल दरों को 75 प्रतिशत कम कर दिया गया है। इसी तरह अब नेपाल में कॉल करने के लिए 7.99 रुपए प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। यह नई कॉल दर पहले की 13 रुपए की कॉल से लगभग 40 प्रतिशत कम है। अजय पुरी, सीओओ भारती एयरटेल ने कहा  कि एयरटेल में हम अपने ग्राहकों को एक विश्व स्तरीय सर्विस अनुभव के साथ बेहतरीन वैल्यू प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ये नई कॉलिंग दरें टैरिफ्स को आसान बनाएंगे और इन पड़ोसी देशों में कॉल करने के लिए स्पेशल आइएसडी पैक्स की जरूरत को समाप्त करेंगे। एयरटेल रिटेल और बिजनेस ग्राहकों को दरों में हुई। इस कटौती का भरपूर लाभ मिलेगा और हमें पूरा भरोसा है कि इससे इन रूट्स पर लंबे कॉल हो पाएंगे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App