गठबंधन पर योगी बोले तेल और पानी में कैसे हो सकता है मेल

By: Mar 30th, 2019 2:55 pm

Related imageलखनऊ – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन को तेल और पानी बताते हुये कहा है कि इनका भला कैसे मेल हो सकता है। श्री योगी ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “महागठबंधन के ध्रुव अलग-अलग हैं और जनता उसे सफल नहीं होने देगी।” उन्होंने कहा कि लोग मजबूत और तरक्की करता हुआ भारत देखना चाहते हैं और वे इसलिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल में देश ने विकास किया है और दुनिया में बड़ी ताकत के तौर पर उभरा है। श्री योगी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी कमजोर नहीं रही। उन्होंने कहा, “वर्ष 2014 में हम 73 सीटों पर जीते थे और 2017 में हुये विधानसभा चुनाव में 325 सीटें हासिल की थीं लेकिन इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुये हम कम से कम 74 सीटें जीतेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है और विपक्ष निश्चित हार से बच नहीं सकता।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App