फरिश्ता बन लाहुल-स्पीति पहुंची एयरफोर्स

By: Mar 6th, 2019 12:05 am

केलांग—शेष विश्व से कटे लाहुल-स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद जहां हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं, वहीं यहां फंसे मरीजों व छात्रों को घाटी से बाहर पहुंचाने के लिए बुधवार को एयरफोर्स के दो हेलिकाप्टर रेस्क्यू अभियान चलाएंगे। लाहुल के तीन हेलिपैड्स से इन लोगों को छोटे चौपर के माध्यम से एयर लिफ्ट किया जाएगा और उन्हें उदयपुर व स्टिंगरी मंे उतारा जाएगा। यहां से उन्हें एयरफोर्स के बड़े हेलिकाप्टर के माध्यम से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार सुबह ही एयर फोर्स की मदद से घाटी के तीन हेलिपेड्स से लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हवाई उड़ानों पर खराब मौसम के हावी होने से जहां लाहुल-स्पीति के विभिन्न क्षेत्रों में लोग हेलिकाप्टर का इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब मौसम के साफ होते ही सेना के दो हेलिकाप्टर लाहुल में रेस्क्यू अभियान चलाएंगे। प्रशासन द्वारा किए गए एयर लिफ्ट के मास्टर प्लान के तहत तिंदी, तिंगरेट व रावा से सबसे पहले मरीजों व छात्रों को एयर लिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद महिलाओं और बच्चों को। यहां से लोगांे को एयर लिफ्ट कर उदयपुर व स्टिंगरी हेलिपेड पर पहुंचाया जाएगा, जाहां से सेना के बड़े हेलिकाप्टर में इन्हंे भुंतर एयरपोर्ट लाया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि एमर्जेंसी वाले सभी लोगांे को बुधवार को कुल्लू पहुंचा दिया जाएगा। भारतीय वायु सेना के दो हेलिकाप्टर इस मिशन को अंजाम देंगे। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि इसके अलावा एक उड़ान प्रदेश सरकार का हेलिकाप्टर स्पीति के लोसर-संगनम के लिए भरेगा। उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के हेलिकाप्टर घाटी में लगातार लोगांे को एयरलिफ्ट करते रहेंगे। प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द लोगों को कुल्लू पहुंचा दिया ेजाए। उन्होंने बताया कि उड़ान समिति के पास यात्रियों की सूची को भी अपडेट करवा दिया गया है। ऐसे में लाहुल में बुधवार को चलने वाले भारतीय वायुसेना के विशेष मिशन अब मौसम पर निर्भर करता है। अगर बुधवार को घाटी का मौसम साफ रहा तो सभी लोगों को यहां से एयर लिफ्ट कर उन हेलिपेेड्स पर पहुंचा दिया जाएगा, जहां पर वायुसेना का बड़ा हेलिकाप्टर कुल्लू के लिए उड़ान भरेगा। प्रशासन का कहना है कि एयरफोर्स  के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि लाहुल के तीन हेलिपेड से लोगों को उदयपुर व स्टिंगरी के लिए एयरलिफ्ट किया जाए, ताकि एयर फोर्स का बड़ा हेलिकाप्टर दो ही स्थलों पर उड़ान भर ज्यादा से ज्यादा लोगांे को कुल्लू पहुंचा सके। उल्लेखनीय है कि गत सिंतबर माह में जहां लाहुल-स्पीति में हुए भारी हिमपात के बीच जहां हजारों लोग घाटी मेंं फंस गए थे, वहीं उस दौरान भी सेना के हेलिकाप्टर यहां फंसे लोगांे की जिंदगियों को बचाने में कामयाब हुए थे और प्रदेश के सबसे बड़े एयर रेस्क्यू आपरेश को सफल बनाया था। ऐसे मंे एक बार फिर लाहुल-स्पीति में भारतीय वायु सेना लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए बुधवार से अपना आपरेशन शुरू करने जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App