बारिश में भी नहीं रुके भोले के भक्तों के कदम

By: Mar 5th, 2019 12:10 am

चंबा—शिवरात्रि पर्व पर भी इंद्रदेव ने भक्तों को खूब भिगोया है। पहाड़ी जिला चंबा में सोमवार भी खूब मेघ बरसे इस दौरान जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही मैदानों में दिनभर बारिश होती रही लिहाजा शिवरात्री के पावन पर्व पर मंदिरों एवं शिवलयांे में जाने वाले भक्तों को भी भीग कर भगवान भोले नाथ के दर पहंुचना पड़ा। हालांकि बारिश मंे भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ दिनभर विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। उधर, बारिश की बजह से जिला जिला में दिन प्रतिदिन स्थिति बेहाल होती जा रही है। एक दिन मार्ग खोलने के बाद दूसरे दिन फिर से वही स्थिति बन रही है। एक माह से ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों मंे बारिश से हर जगह खतरा बन गया है। पहाड़ांे को काट कर बनाई सर्पीली सड़कांे पर भू-स्खलन एवं स्लाइडिंग के अलावा पहाडि़यों के दरकने का खतरा हर समय बन रहा है। लिहाजा हर रोज गाडि़यों के रूट डिस्टर्व हो रहे हैं। समय पर कार्य के लिए गाडि़यों में निकले लोेग अधर में ही फंस रहे हैं। मौसम की बेरुखी से लोगांे का जीना हराम कर दिया है। वहीं, दुर्गम क्षेत्रों में तो लोग मुसीबत में बंध कर जीवन जी रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनांे तक जिला में मौसम साफ रहने की आशंका जाहिर की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App