चंडीगढ़ में शुरू होगी कार शेयर सर्विस

By: Apr 15th, 2019 12:02 am

हायर की विशेष सेवा के तहत लोग कहीं भी छोड़ सकेंगे अपनी गाड़ी

चंडीगढ़ –चंडीगढ़ आधारित स्टार्टअप हायर भारत की पहली फ्री फ्लोट सिटी सेल्फ  ड्राइव कार शेयर सर्विस ट्राइसिटी में लांच करने जा रही है। यह सेवा अधिकारिक रूप से 17 अप्रैल 2019 से शुरू हो जाएगी। इस सर्विस के द्वारा कभी भी किसी भी समय गाड़ी ले सकते हैं तथा चिंहित पार्किंग में वाहन छोड़ सकते हैं। कंपनी ने अपनी टैगलाइन ‘ड्राइव बेफिक्र’ के माध्यम से वादा किया गया है कि हायर एक नई तकनीक है, जो अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बहुत अनुकूलनीय, सुविधाजनक, सुरक्षित और परेशानी मुक्त सर्विस प्रदान करती है। अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए, हायर टेक्नोलॉजी के संस्थापक, हरजीत सिंह ने कहाद कि पहले फेस में इसे ट्राइसिटी में लांच किया जा रहा है तथा इसके बाद दूसरे फेस में इस सर्विस को पुणे, बंगलुरु, और हैदराबाद जैसे विभिन्न अन्य शहरों में भी जल्द लांच किया जाएगा। इस सर्विस की सबसे अच्छी बात यह है कि उपयोगकर्ताओं को ईंधन भरने और रखरखाव की लागत के बारे में भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हायर कार शेयर सर्विस के उपयोग से उपयोगकर्ता अब खुद कार ड्राइव करके अपने प्रियजन को लॉग ड्राइव पर ले जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को हायर कार शेयर मोबाइल ऐप के माध्यम से कार आरक्षण करने की आवश्यकता होगी। इसके तुरंत बाद इसकी पुष्टि अन्य विवरणों के साथ भेज दी जाएगी। वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस सवारी के लाभों का आनंद लेने के लिए पात्र है। स्टार्टअप एक दिन में न्यूनतम 25-35 यात्रियों को न्यूनतम शुल्क के साथ सेवा देने का लक्ष्य रख रहा है। इस कार सेवा का चार्ज सात प्रति मिनट होगा, जो परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में काफी सस्ता है। महिला सुरक्षा को एक महत्त्वपूर्ण पहलू मानते हुए श्री सिंह ने आगे कहा कि हम देर रात के दौरान महिला सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App