जाॅनसन एंड जाॅनसन बेबी शैम्पू एवं पाउडर की बिक्री पर राेक

By: Apr 27th, 2019 6:22 pm
जाॅनसन एंड जाॅनसन बेबी शैम्पू एवं पाउडर की बिक्री पर राेक

नई दिल्ली  – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयाेग (एनसीपीसीआर) ने बहुराष्ट्रीय कंपनी जाॅनसन एंड जाॅनसन के बेबी शैम्पू और टेलकम पाउडर में हानिकारण तत्व होने के कारण सभी राज्यों से इनकी बिक्री रोकने एवं संबंधित उत्पादाें को बाजार से हटाने को कहा है। सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि आयाेग ने जाॅनसन एंड जाॅनसन बेबी टेलकम पाउडर एवं शैम्पू में एस्बेस्टस के तत्व पाये जाने के खबरों के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों से इन उत्पादों की बिक्री रोकने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने बाजार में उपलब्ध जाॅनसन एंड जाॅनसन बेबी टेलकम पाउडर और शैम्पू को भी दुकानों से हटाने को कहा है। खबरों के अनुसार राजस्थान में एक बाजार से जाॅनसन एंड जाॅनसन बेबी शैम्पू एवं टेलकम पाउडर में एस्बेस्टस और कैंसरकारी तत्व पाये गये हैं। आयोेग ने आंध्रप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, मध्यप्रदेश और असम के मुख्य सचिवों से इन उत्पादों के नमूने बाजार से लेने और कार्रवाई रिपोर्ट भेजने को भी कहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App