जू-बायोलॉजिस्ट को दिल्ली भेजने की तैयारी

By: Apr 14th, 2019 12:02 am

 हमीरपुर —गोपालपुर चिडि़याघर के लिए तैयार किए गए पांच जानवरों के घर के डिजाइन को अभी तक सेंटर जू अथॉरिटी की अपू्रवल नहीं मिली है। लंबे इंतजार के बाद अब वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट से कर्मचारी को दिल्ली भेजने की तैयारी हो रही है। सेंटर जू अथॉरिटी दिल्ली से हाथों हाथ अप्रूवल लेने की योजना है। जानवरों के बाड़ों के डिजाइन को अप्रूवल न मिलने से विभाग काफी चिंतित है। बाड़ों के डिजाइन बनाने के लिए ही विभाग ने स्पेशल जू-बायोलॉजिस्ट तैनात किया है। ऐसे में अब विभाग विचार कर रहा है कि विभाग से किसी अधिकारी को दिल्ली भेजा जाए। दिल्ली में विभाग के अधिकारियों से टेलीफोनिकली ही विभागीय अधिकारी भेजे जाने वाले कर्मचारी के संदर्भ में बात कर लेंगे। जू-बायोलॉजिस्ट के ही दिल्ली भेजे जाने पर सहमति बन सकती है। दिल्ली जाकर अथॉरिटी को डिजाइन किए गए बाड़े की कंडीशन भी वह समझा देंगे। बाद में अप्रूवल हाथों हाथ लेकर लौटेंगे। ऐसे में बाड़ों के डिजाइन के आधार पर जानवरों के घर को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल जब तक डिजाइन को मंजूरी नहीं मिलती, बाड़ों का काम शुरू नहीं किया जा सकता। दिल्ली जाकर ही पता चलेगा कि अथॉरिटी डिजाइन मंजूरी को लेकर क्या रुख अपनाती है। बता दें कि गोपालपुर चिडि़याघर के लिए जू-बायोलॉजिस्ट ने पांच बाड़ों का डिजाइन तैयार कर अप्रूवल के लिए सेंटर जू-अथॉरिटी दिल्ली भेजा है। इनमें शेर, भालू, चीता, तेंदुए व स्माल कोनवेयर के बाड़े के डिजाइन शामिल हैं। तीन बाड़ों को विभाग करीब दो माह पहले ही भेज चुका है। वहीं हाल ही में दो और बाड़ों का डिजाइन भेजा गया है। लंबे इंतजार के बाद अप्रूवल न मिलने से विभाग भी चिंतित है। जाहिर है कि सेंटर जू अथॉरिटी बाड़ों के डिजाइन को दो बार पहले भी रिजेक्ट कर चुका है। उस समय बाड़े किसी विशेषज्ञ ने डिजाइन नहीं किए थे। हर बार डिजाइन रिजेक्ट होने के बाद जू-बायोलॉजिस्ट की भर्ती की गई। विभाग ने निर्णय लिया कि इस बार किसी विशेषज्ञ से ही बाड़ों का डिजाइन तैयार करवाया जाएगा, ताकि सेंटर जू अथॉरिटी इसे रिजेक्ट न करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App