जॉनी-वार्नर की वतन वापसी से हैदराबाद को झटका

By: Apr 24th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – आईपीएल के 12वें सीजन में अपनी ताबड़तोड़ पारियों से विपक्षी टीम को पस्त करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर विश्वकप के मद्देनजर अपने देश रवाना होंगे, जिससे हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका लगा है। पिछले हफ्ते दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने यह पुष्टि की थी कि वह 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद अपनी टीम से जुड़ने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। डेविड वार्नर भी आईपीएल के बीच में ही आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दोनों बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए दोनों की सलामी जोड़ी को विश्व स्तरीय करार दिया है। उन्होंने कहा, बेयरस्टो और वार्नर का टीम से जाना निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है। दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और हमें इनकी कमी महसूस होगी। उल्लेखनीय है कि दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के लिए अभी तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App