ज्यादा मैंनटेंस चार्जेज वसूलने पर नाराजगी

By: Apr 14th, 2019 12:01 am

पंचकूला। सेक्टर-20 सनसिटी परिक्रमा में रहने वाले लोगों ने सोसायटी प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। आरडब्ल्यूए सनसिटी परिक्रमा के प्रधान रंजीत कुमार, महासचिव गौतम धीर, अरविनकेयर वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, सलील चड्ढा, मुक्ता अग्रवाल ने प्रदर्शन की अगवाई करते हुए कहा कि सोसायटी में एकाएक मैंटेनेंस चार्जेस इतने अधिक बढ़ाना बिल्कुल नाजायज है। पहले जो लोग मासिक आठ हजार रुपए मैंटेनेंस दे रहे थे, अब वह बढ़कर 11 हजार रुपए हो गई है। एक करोड़ रुपए खर्च करके तो पहले फ्लैटस खरीदा और उपर से अब इतनी अधिक मैंटेनेस कर दी गई है कि हम अपने फ्लैट में ही किराएदार बनकर रह गए हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व कंपनी द्वारा सोसायटी के आफिस के बाहर एक नोटिस चस्पा कर दिया गया कि मैंटेनेंस के चार्जेस अब लगभग 28 प्रतिशत बढ़ाए जा रहे हैं। यह नोटिस पढ़कर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्होंने आफिस इंचार्ज रजनी भारी से मुलाकात की, जोकि बार-बार कहती रहीं कि इस समस्या के बारे में प्रबंधकों को बता रही है, लेकिन देर तक तक प्रबंधकों की ओर से कोई जबाव नहीं आया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App