मोदी ने किया शिवराज सरकार के घोटाले काे स्वीकार

By: Apr 27th, 2019 4:47 pm

भोपाल – मध्यप्रदेश के सीधी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल सीधी में अपनी सभा में पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार में कर्ज वितरण में हुए घोटाले का खुलासा करके इसे स्वीकार कर लिया है, जिससे पूरी पार्टी सकते में है। श्री सिंह के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में सत्यता भी है क्योंकि इसकी पुष्टि तब हुई जब कांग्रेस सरकार ने ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू की तो तीन हजार करोड़ रुपए का घोटाला पकड़ में आया। श्री सिंह ने कहा कि श्री मोदी सीधी की कल की जनसभा में अनायास ही कह गए कि क्या किसी आदिवासी किसान को कभी कर्ज मिलता है, क्या वो कभी कर्ज लेता है। उनके मुट्ठी भर यार-दोस्त कर्ज लेते हैं और दस साल बाद उन्हीं का कर्ज माफ होता है।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाषण के इस अंश में पिछली भाजपा सरकार में ऋण वितरण में हुए घाटाले को उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार तो मात्र तीन माह पुरानी है। इसमें तो कर्ज वितरण की प्रक्रिया अभी शुरू होनी है। प्रधानमंत्री ने पिछले दस साल में कर्ज वितरण की जो बात कही उस समय तो प्रदेश में भाजपा सरकार ही थी और मुख्यमंत्री श्री चौहान थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App