संगड़ाह में खाई में समाई कार पति-पत्नी सहित चार की मौत

By: Apr 23rd, 2019 12:03 am

संगड़ाह -सिरमौर जिला के संगड़ाह-थ्यानबाग-गेहल मार्ग पर मारूति कार (एचआर 05एच-9274) के करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से पति-पत्नी समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में चालक सुरेश कुमार (30) पुत्र कुंदन सिंह निवासी गांव थौला, विरेंद्र सिंह(32) पुत्र गंगा राम निवासी कोरग, सुरेंद्र कुमार (38) पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव काफलनू, सुरेंद्र सिंह की पत्नी रक्षा देवी (35) शामिल हैं। उक्त चारों रविवार को क्षेत्र के गांव सोंफर में शादी समारोह में जा रहे थे। जब ये लोग देर रात तक शादी में नहीं पहुंचे तो गांव वालों तथा रिश्तेदारों ने इनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस व ग्रामीणों के मुताबिक काफी देर तलाश करने के बाद हरिपुरधार उपतहसील के थ्यानबाग के समीप करीब 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार मिली तथा चारों के शव आसपास ढांक में पड़े हुए थे। संगड़ाह अस्पताल में सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद चारों शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतकों के साथ मौजूद परिजनों को राहत राशि जारी करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार संगड़ाह के नहीं पहुंचने पर मौजूद कुछ लोगों ने खेद प्रकट किया। सरकार की ओर से नायब तहसीलदार हरिपुरधार दिनेश शर्मा ने 15-15 हजार की फौरी राहत राशि जारी की। भाजपा मंडल इकाई तथा व्यापार मंडल संगड़ाह व हरिपुरधार ने दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताई। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी संगड़ाह जीत राम ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App