सोशल मीडिया पर बसपा को आर्थिक सहयोग की खबर मिथ्या प्रचार: बसपा

By: Apr 1st, 2019 2:41 pm

सोशल मीडिया पर बसपा को आर्थिक सहयोग की खबर मिथ्या प्रचार: बसपा

लखनऊ-बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने सोशल मीडिया पर प्रचारित आर्थिक सहयोग की खबरों को मिथ्या प्रचार बताते हुये कहा है कि चुनाव आयोग ऐसे षडयंत्रों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे।बसपा ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर प्रचारिक किया जा रहा है कि बसपा ने विदेशों में रहने वाले मिशनरी साथियों के लिये खाता नम्बर जारी किया गया है, ताकि इच्छुक एन.आर.आई. आर्थिक सहयोग कर सके। बयान मेें कहा कि यह खबर शत-प्रतिशत गलत व मिथ्या प्रचार है। इससे बसपा के किसी भी सदस्य का कोई लेना-देना नहीं है। बसपा इस प्रकार के षड़यन्त्रकारी दुष्प्रचार की तीव्र निन्दा करती है। चुनाव आयोग से माँग करती है कि वह ना केवल इस पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाही करें बल्कि आगे भी ऐसी मिथ्या प्रचार पर कड़ी नजर रखें।बसपा ने कहा है कि पहली नजर में साफ पता चल जाता है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। देश की आमजनता से अपील है कि वे इस प्रकार के दुष्प्रचार में बिल्कुल नहीं पड़े और भ्रमित ना हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App