‘थाला’ मेरे लिए ख़ास नाम है : धोनी

By: May 2nd, 2019 5:07 pm

 

‘थाला’ मेरे लिए ख़ास नाम है : धोनी

आईपीएल में 12वें संस्करण में एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी और अनुभव का नमूना पेश करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद कहा कि ‘थाला’ उनके लिए ख़ास नाम है।लीग में शीर्ष स्थान पर काबिज होने के लिए अहम मुकाबले को जीतने के बाद धोनी ने कहा, “मैंने गेंद को अच्छे से देखा और शॉट लगाए। आखिरी ओवर में आप हर गेंद पर बल्ला चलाने के लिए तैयार होते हैं। नये बल्लेबाज के मुकाबले जिस बल्लेबाज ने 10-15 गेंद खेली होती है उसके लिए शॉट लगाना आसान होता है।अंबाटी रायुडू नए बल्लेबाज थे और उनके लिए मैदान पर उतरने के साथ अपने शॉट खेलना आसान नहीं था। ”आखिरी ओवर में स्ट्राइक बदलने पर उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत ने ग्लब्स नहीं उतारे थे जिसकी वजह से नुझे बाई चुराने में आसानी रही। हम जब गेंदबाजी करने उतरे तब शुरुआत में हरभजन सिंह को पिच से ख़ास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन दिल्ली लगातार विकेट गंवाती गयी और बाद में पिच धीमी हो गयी जिससे स्पिनरों को अधिक मदद मिली।”थाला नाम से मशहूर धोनी ने विकेट के पीछे अपनी तेज विकेटकीपिंग को लेकर कहा,“यह मैंने टेनिस, क्रिकेट से सीखा है। लेकिन आपको बुनियादी बिन्दुओं पर काम करना होता है उसके बाद ही आप अगले पड़ाव पर जाते हैं। बुनियादी पहलुओं से जुड़े रहना बेहद जरुरी है।”
सबसे तेज विकेटकीपर होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता। अगली लीग में खेलने के लिए यह अच्छा पहलू है।” थाला नाम से मशहूर होने पर भी धोनी ने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि ऐसा उपनाम हासिल करना बेहद ख़ास एहसास है। यह बहुत बड़ा नाम है जो प्रशंसकों ने मुझे दिया है। तमिलनाडु के लोग मुझे मेरे नाम से नहीं बल्कि थाला नाम से बुलाते है। उन्होंने मुझे और टीम को बहुत प्यार दिया है।”गौरतलब है कि बुधवार चेन्नई में खेले गए मुकाबले में चेन्नई की बहुत धीमी शुरुआत हुई थी लेकिन सुरेश रैना और धोनी की पारी की बदौलत टीम दिल्ली को180 रनों का मजबूत लक्ष्य देने में कामयाब रही। धोनी ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन जड़ कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के लिए उन्हें ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ भी चुना गया। लक्ष्य का पीछे करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद अच्छी रही लेकिन रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर की फिरकी के सामने दिल्ली ने घुटने तक दिए और केवल 99 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। मैच में धोनी ने एक बार फिर गज़ब की स्टंपिंग की और वहीं से मुकाबला टीम के पक्ष में होता चला गया था। चेन्नई 18 अंकों के साथ लीग में शीर्ष स्थान पर है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App