मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

By: May 2nd, 2019 5:14 pm

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच बैंकिंग और वाहन शेयरों में कमजोरी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 50.12 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,981.43 अंक पर बंद हुआ कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंक ऊपर नीचे हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 38,882.99 अंक का निचला स्तर और 39,189.95 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23.40 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,724.75 अंक पर बंद हुआ।  कारोबार के दौरान निफ्टी 89.75 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 3.29 प्रतिशत की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एसबीआई, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर 3.23 प्रतिशत टूटे।  वहीं दूसरी ओर यस बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.45 प्रतिशत सुधर गया। पावरग्रिड, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज आटो, भारती एयरटेल, बजाज फाइनैंस, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, वेदांता, आईटीसी, ओएनजीसी और मारुति के शेयर 1.88 प्रतिशत तक चढ़ गए। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। 
ऐसे में वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। इस बीच, देश के विनिर्माण क्षेत्र का प्रदर्शन अप्रैल में आठ महीने के निचले स्तर पर आ गया। निक्की इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक मार्च के 52.6 से घटकर अप्रैल में 51.8 पर आ गया। यह अगस्त, 2018 से कारोबारी परिस्थितियों में सबसे कमजोर सुधार है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App