लायलपुर खालसा कालेज के छात्र मैरिट में

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

जालंधर  – जालंधर के लायलपुर खालसा कालेज ऑफ  इंजीनियरिंग के छात्रों ने पीटीयू की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। डा. आरएस दियोल (डिप्टी डायरेक्टर अकादमिक एडमिनिस्ट्रेशन, केसीएल ग्रुप ऑफ  इंस्टीच्यूशंस) ने बताया कि ईसीई डिपार्टमेंट की पूजा संधू, बबीता, हरप्रीत कौर, हरदीप कौर, सुमन, रूबी, मनप्रीत कौर भुल्लर, सोनिया देवी, ज्योति व हरजीत कौर ने 8वें सेमेस्टर में पीटीयू की परीक्षा में क्रमशः प्रथम, दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां, छठा, सातवां, नौवां और दसवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा, ईसीई चौथे सेमेस्टर की आकृति श्रीवास्तव, अंजलि, हरविंदर और  सुनिधि श्रीवास्तव और ईसीई दो के एकजोत ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में क्रमशः पहला, दूसरा, दूसरा, सातवां और आठवां स्थान हासिल किया। डा. दियोल ने यह भी बताया कि संस्थान ने अन्य सभी विभागों में भी अच्छे पदों को प्राप्त किया है। जसमीन (सीई-चतुर्थ), एकता खन्ना (सीई-चतुर्थ) व अमनप्रीत कौर (सी-छठा)बने सिविल इंजीनियरिंग विभाग में क्रमशः छठा, सातवां और नौवां स्थान हासिल किया। किरनजोत कौर (सीएसई-6), नेहा (सीएसई-6), रूबी काला (सीएसई-6), स्वेच्छा शुक्ला (सीएसई-6), गुरकीरत सिंह (सीएसई-2) ने कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग में क्रमशः पांचवां, छठा, सातवां, नौंवा, नौंवा और नौंवा स्थान हासिल किया। इसके अलावा मैकेनिकल विभाग के आयुष यादव (एमई-6), प्रभजोत सिंह (एमई-6) और आदर्श कुमार (एमई-2) ने अंतिम परीक्षा में पांचवां, नौवां और नौवां स्थान प्राप्त किया। गवर्निंग काउंसिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर ने छात्रों को बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App