बारी में पानी न आने पर प्रदर्शन

By: Jun 27th, 2019 12:10 am

टौणीदेवी—सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य उपमंडल ऊहल के अंतर्गत बारीं पंचायत के विभिन्न गांवों में पानी की समस्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गांव बारीं में लगभग 50 घरों मंे बीते एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है, जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने पंप हाउस बारीं मंदिर में प्रदर्शन किया और कनिष्ठ अभियंता को पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि एक-दो दिन में पेयजल आपूर्ति ठीक नहीं की गई, तो वह मटके लेकर प्रदर्शन करंेगे और अधिकारियों का घेराव भी करंेगे। ग्रामीणों में प्रताप चंद, हरवंश सिंह, विजय कुमार, कमला देवी, सुरजीत सिंह, जय राज आदि का कहना है कि आधे गांव में पानी है और आधे गांव में सप्ताह भर से आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को खात्रियों का पानी पीना पड़ रहा है। इस संदर्भ मंे कनिष्ठ अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि शरारती तत्त्वों द्वारा पानी की पाइपों को रात के समय खोला जा रहा है, जिससे टैंक सुबह तक खाली हो जाता है। उन्होंने जनता से अपील की कि है कि ऐसे लोगों को पकड़वाने में मदद करें और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App