मोदी के आगमन पर किले में तब्दील काशी

By: Jul 5th, 2019 4:53 pm

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये है। श्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 178 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। श्री मोदी यहां वृक्षारोपण अभियान की भी शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने वाली सड़कों को भगवा झंडो से पाट दिया गया है।प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे श्री मोदी करीब तीन घंटे यहां बितायेंगे। इस दौरान वाराणसी अभेद्य किले में तब्दील रहेगी। श्री मोदी के सुरक्षा कवच को मजबूती प्रदान करने के लिये कमांडो के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कई कंपनियां तैनात की गयी हैं।श्री मोदी का स्वागत करने के बाद उनके सभी आधिकारिक कार्यक्रमों में राज्यपाल रामनाईक मौजूद रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्ती की प्रतिमा विख्यात मूर्तिकार राम सुतार ने निर्मित की है। उन्होेने ही गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का निर्माण किया है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App