लखनऊ में विंडीज की मेज़बानी करेगा अफगानिस्तान

By: Jul 8th, 2019 4:21 pm

भारत के विभिन्न स्टेडियमों में अपने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही अफगानिस्तान इस साल नवंबर में अपने एकमात्र टेस्ट मैच के लिये वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपयी एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कर सकती है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लखनऊ के इस स्टेडियम को अफगानिस्तान का घरेलू मैदान घोषित किया था। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगानिस्तान और विंडीज के बीच दो ट्वंटी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेले जाने की अनुमति दे दी है। सीरीज के सभी मुकाबले नवंबर में लखनऊ में खेले जाएंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक भारत में सीरीज खेलेगी। विंडीज के साथ सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम बंगलादेश और जिम्ब्बावे के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी।  एसीबी और इकाना स्टेडियम के अधिकारियों के बीच अनुबंध सप्ताह भर के अंदर पूरा हो जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि इकाना स्टेडियम के मैनेजमेंट और एसीबी के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर की औपचारिकताएं सप्ताह भर के अंदर हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद अफगानिस्तान के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैच इकाना स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App