एसएफआई ने मनाया काला दिवस

By: Aug 7th, 2019 12:22 am

रामपुर बुशहर –रामपुर कालेज की एसएफआई इकाई ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में काला दिवस मनाया। इकाई अध्यक्ष राजीव ने कहा कि छह अगस्त 1945 में साम्राज्यवादी देश अमेरिका ने जापान के एक शहर हिरोशिमा पर परमाणू बम गिराया था, जिसमें लाखों लोगों मारे गए थे और आज ही के दिन छह अगस्त 1988 को संजौली महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया था। उस दौरान छात्र संघ चुनावों पर प्रतिबंध लगा था, जिसके विरोध में एसएफआई कार्यकर्ता उतरे थे। उन्होंने कहा कि आज भी उस समय की ही तरह छात्रों के जनवादी अधिकार छात्र संघ चुनाव प्रतिबंधित है। आज एसएफआई रामपुर इकाई ने अपने इस जनवादी अधिकार के लिए धरना-प्रदर्शन किया, जिसमें  एसएफआई ने हिमाचल प्रदेश सरकार से  मांग की गई कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं। एसएफआई ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश सरकार आने वाले समय में केंद्रीय छात्र संघ चुनाव को बहाल नहीं करेगी, तो एसएफआई रामपुर इकाई आने वाले समय में और अधिक छात्रों को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर राजीव, साहिल, अमन, रोहित, यशवंत, स्वीटी, उपमा, अंकिता, पूनम, शैला, बबिता, रमा, शोभा, मिनाक्षी, ईशा, हरीश व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App