कर्मचारी हैं, तो ठेके पर काम क्यों

By: Aug 29th, 2019 12:01 am

मंडी – हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में आउटसोर्स का धंधा चरम पर है, जो प्रबंधन की वजह से खूब फलफूल रहा है। मंडी में राज्य विद्युत बोर्ड इंप्लाइज यूनियन मंडी यूनिट के सम्मेलन में यूनियन के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरबाड़ा ने ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड में ट्रांसफार्मर रिपेयर का काम आउटसोर्सेज करके ठेके पर करवाया जा रहा है। 1971 से गठित बिजली बोर्ड में एमएंडटी वर्कशाप में ही ट्रांसफार्मर की रिपेयर की जाती रही है। वहीं पूरे प्रदेश में ट्रांसफार्मर की मांग पूरी करती रही है। उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश में एमएंडटी सर्किल के अंतर्गत सुंदरनगर, सोलन और कांगड़ा मंडल के तहत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की तीन वर्कशाप हैं, जिनमें कर्मचारी भी तैनात हैं। इसके बावजूद काम आउटसोर्स किया जा रहा है। एमएंडटी मंडल सुंदरनगर में करोड़ों रुपए का सामान और ट्रांसफार्मर स्टोर में पड़े हैं, लेकिन वहां पर चौकीदार तक नहीं है और पिछले दो सालों से अधीक्षण अभियंता एमएंडटी सर्किल बिलासपुर से इस मार्फत बात की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। यूनियन ने मांग की है कि एमएंडटी मंडल सुंदरनगर में चौकीदार की तैनाती की जाए और आउटसोर्स बंद किया जाए। इसके अलावा बोर्ड के प्रबंधन वर्ग से तकनीकी फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि एचपीएसईबी इंप्लाइज यूनियन के राज्य स्तरीय सम्मेलन 25-26 सितंबर को हमीरपुर में होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App