पंजाब से खत्म होगी टीबी

By: Aug 23rd, 2019 12:02 am

खरड़ में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 81 सुपरवाइजरों को बांटे स्कूटर

चंडीगढ़ – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य में टीबी के मरीजों तक सुविधाजनक और व्यापक पहुंच बनाने के उद्देश्य से टीबी सुपरवाइजरों को स्कूटर बांटने के बाद में उनको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। खरड़ के सब-डिविजनल अस्पताल में हुए राज्य स्तरीय समागम के दौरान सिद्धू ने बताया कि टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत यह स्कूटर फील्ड वर्करों को दिए गए हैं ताकि वह टीबी के मरीज़ों तक लगातार और आसान पहुंच बना सकें। उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य विभाग टीबी के मरीजों की सही खबर रख सकेगा तो राज्य में टीबी को मुकम्मल तौर पर ख़त्म करने में मदद मिल सकेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गुरुवार को खरड़, बठिंडा और वेरका में तीन स्थानों पर समागम हुए हैं, जहां सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर और सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर और एसटीएलएस को कुल 81 स्कूटर दिए गए हैं, जिनमें से खरड़, लुधियाना, पटियाला, रोपड़, नवांशहर और फतेहगढ़ साहिब के 24 सुपरवाइजरों को स्कूटरों दिए गए। इसके अलावा बठिंडा में 18 और वेरका में 39 स्कूटर बांटे गए हैं। गुरुवार को 81 अन्य को यह सुविधा दिए जाने के साथ अब सभी 215 सुपरवाइरों के पास स्कूटर की सुविधा है। सिद्धू ने बताया कि जहाँ यह सुपरवाइजर टीबी के मरीजों को दी जा रही दवा की स्थिति संबंधी जानकारी लेंगे, वहीं यह भी देखेंगे कि उसके घर या आसपास टीबी का कोई शक्की मरीज तो नहीं। अगर ऐसा मरीज मिलता है तो उसके जरूरी टेस्ट करवाने के लिए नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्था में उसे भेजा जाएगा।

खरड़ अस्पताल में होगा जच्चा-बच्चा वार्ड

बलबीर सिंह सिद्धू ने इस मौके पर अहम ऐलान किया कि खरड़ के सरकारी अस्पताल में अलग जच्चा-बच्चा वार्ड के निर्माण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 50 बिस्तरों वाले इस वार्ड में तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी ताकि संबंधित मरीजों को मोहाली या चंडीगढ़ में जाने की जरूरत ही न पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App