शिकायत नहीं सुनते, तो मुझे करें फोन

By: Aug 24th, 2019 12:01 am

आकाशवाणी के लोकवाणी में स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जनता के सवालों के जवाब

शिमला – रेडियो पर सुबह आठ बजे स्वास्थ्य सेवा की नब्ज़ टटोली गई, जिसमें आकाशवाणी शिमला के लोकवाणी कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने जनता से कहा कि यदि आपकी शिकायत कोई नहीं सुनता है, तो आप मुझसे सीधा संपर्क करें जिस पर कार्रवाई तेजी से होगी। लोक वाणा कार्यक्रम में जनता के सवालों के सामने आए स्वास्थ्य मंत्री की जनता से यही अपील थी कि कोई भी शिकायत हो, तो उसे अपनी चारदिवारी में न रखें, इसे मेरे तक जरूर पहुंचाएं। शुक्रवार सुकह साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक एक घंटे के इस कार्यक्रम में 20 हिमाचलियों ने स्वास्थ्य संबंधित कई सवाल मंत्री के सामने दागे। इसमें कुछ ने जहां स्वास्थ्य योजनाआें के लिए मंत्री को धन्यवाद दिया, वहीं कुछ ने स्वास्थ्य व्श्वस्था की बिगड़ी तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष पेश की। अर्की के व्यक्ति ने कहा कि उसकी महिला रिश्तेदार को गर्भावस्था के दौरान सोलन से आईजीएमसी और फिर आईजीएमसी से केएनएच रैफर किया गया। वहां बच्चा भी हुआ पर इलाज फ्री नहीं हो पाया। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत ऐसी शिकायत को जिला सीएमओ या फिर उन्हें स्वयं करने के लिए कहा। एक अन्य सवाल में धर्मशाला की महिला विजय ठाकुर ने पूछा कि वह एक एनजीओ से भी जुड़ी हैं। उन्होंने कई महिलाआें से बात की है, जिसमें उन्हें पहले सरकार की योजना के मुताबिक ताकत की गोलियां मिलती थीं, लेकिन अब ये लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। जिसके बारे में जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाआें के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाआें के बारे में बताया। एक अन्य कोटखाई से आए इस सवाल में कोटखाई में अांखों का डाक्टर नहीं होने की बात कही। कांगड़ा से आए एक फोन में संजय ने कहा कि उनके पिता को हिमकेयर से बहुत लाभ मिला है।

सवाल देने में कोई भेदभाव नहीं

रेडियो के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री तक जनता के सवाल पहुंचा रहे कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता हुकुम शर्मा ने कहा कि सवाल पहुंचाने में कोई भेदभाव नहीं किया गया। हालांकि मंत्री तक सवाल को पहुंचाने के लिए उसे पहले सुना जाता है जिसमें उन्हीं सवालों को काटा गया, जो संबंधित कार्यक्र म से संबंध नहीं रखते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App