आतंकी घुसपैठ पर हिमाचल अलर्ट

By: Sep 28th, 2019 12:30 am

जम्मू-कश्मीर के साथ लगती प्रदेश की समीओं पर बढ़ाई पुलिस गश्त

शिमला – केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिमाचल में आतंकियों के घुसपैठ और हमले की सूचना के बाद हिमाचल में भी एहतीयात अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी माना कि इंटेलिजेंस से जो सूचना मिली है, वह पुख्ता है, जिसे हिमाचल पुलिस के साथ साझा कर दिया गया है। हालांकि सीएम ने कहा कि ऐसी संभावना हिमाचल में नहीं है, लेकिन हमे अलर्ट रहने की जरूरत है और सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री कहा कि इंटेलिजेंस से पुख्ता इनपुट के बाद प्रदेश पुलिस ने सभी जिलों में गश्त बढ़ा दी है। खास कर जे एंड के से लगती हिमाचल की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बीते दिनों इसी मसले को लेकर प्रदेश पुलिस ने पहले ही एहतीयात अलर्ट कर दिया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाखड़ा बांध, रेलवे स्टेशन, भीड़ वाले शहरों बड़े अस्पतालों व धार्मिक स्थलों पर चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं। हिमाचल की शांत वादियों में कहीं आतंकवादी दहशतगर्दी न फैला सकें, लिहाजा होटल, विद्युत परियोजनाओं, शस्त्रागार में हथियार बंद जवानों की तैनाती की गई है। राज्य पुलिस प्रशासन की तरफ से कुछ जिलों के एसपी को सर्तक रहने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक का कहना है कि एहतियातन अर्लट जारी किया गया है।  राजधानी शिमला में शनिवार से शुरू हो रहे प्रकाश पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पख्ता करने के लिए पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है, लेकिन इन तैयारियों को अलर्ट के तौर पर ही देखा जा रहा है। गुरुनानक जयंती को लेकर आयोजित होने वाले इस उत्सव को राज्य सरकार मेगा इवेंट के तौर पर मना रही है। लिहाजा इस बड़े आयोजन को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

सरहद पर पैनी निगाह

चंबा बार्डर पर 305 आईआरबी के जवान पहरा दे रहे हैं। मौजूदा समय में चंबा बार्डर पर हिमाचल पुलिस की पंडोह बटालियन तैनात है। बॉर्डर पर 13 चैक पोस्ट हैं और प्रत्येक चैकपोस्ट में 12 कांस्टेबल, दो हैडकांस्टेबल और एक एएसआई तैनात रहता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App