चित्रलेखा चुनी मिस फेयरवेल

By: Sep 5th, 2019 12:20 am

शिमला -शिमला नर्सिंग कालेज मंे फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चित्रलेखा मिस फेयरवेल चुनी गई। मिस परसनेलिटी मानी कौशल और मिस टेलंेटड रीचा बौध को चुना गया। अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलन समारोह मंे  रमेश चंद सूद और मुख्यातिथि डा. कृष्ण चौहान और डा. किमी सूद मौजूद थीं। कार्यक्रम मंे बताया गया कि शिमला नर्सिंग कालेज ने पिछले 10 वर्षों की अवधि में खुद को हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रमुख नर्सिंग कालेज के रूप में स्थापित किया है। कार्यक्रम मंे बताया गया कि कालेज देश के विभिन्न प्रतिष्ठित अस्पतालों जैसे सर गंगा राम अस्पताल-दिल्ली, बीएलके दिल्ली, कोलंबिया अस्पताल, नारायणा अस्पताल, अपोलो अस्पताल, मैक्स एंड फोर्टिस अस्पताल, मेदांता अस्पताल, क्यूआरजी अस्पताल में छात्रों के लिए 100 फीसदी प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करता है। कई पास आउट शिमला नर्सिंग कालेज की छात्राएं, सरकारी नौकरी एवं रक्षा सेवाओं में भी चुनी गई हैं। शिमला नर्सिंग कालेज में छात्राओं के लिए वर्ष 2019 तक कुल 520 प्लेसमेंट हो चुके हैं। छात्राओं को विभिन्न सामाजिक कल्याण सेवाओं और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्वेच्छा से भाग लिया जाता है। शिमला नर्सिंग कालेज एनजीओ ऑलमाइटी ब्लेसिंग के साथ भी जुड़ा हुआ है, जो पूरे वर्ष रक्तदान और अन्य जागरूकता शिविरों का आयोजन करता है। समारोह के मुख्य अतिथि डा. कृष्णा चौहान प्रिंसीपल शिमला नर्सिंग कालेज के साथ-साथ डा. किमी सूद सचिव शिमला नर्सिंग कालेज सह पार्षद एमसी शिमला बेनमोर वार्ड मौजदू थे। इस अवसर के अतिथि रमेश चंद सूद शिमला नर्सिंग कालेज के अध्यक्ष। उपस्थित अन्य व्यक्तियों में कालेज के मोहित सूद (प्रबंध निदेशक), लगभग 40 शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारी और लगभग 300 नर्सिंग छात्राएं मौजूद थीं। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की दामिनी, रितिका और प्रितिका, जीएनएम के स्टूडेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा गिद्दा  प्रियंका एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया। पारुल एंड ग्रुप द्वारा बालीवुड और भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App