दौड़… 1500 में अक्षय-3000 मीटर में मीनाक्षी फर्स्ट

By: Sep 11th, 2019 12:30 am

हटवाड़-गलाही में एसवीएम पाठशालाओं की जोनल स्तरीय एथलेटिक्स मीट में खिलाडि़याें ने जीत के लिए जमकर बहाया पसीना

बम्म -सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हटवाड़-गलाही में एसवीएम पाठशालाओं की जोनल स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। पाठशाला के मुख्याध्यापक ओमदत्त शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न 13 स्कूलों के 230 खिलाडि़यों ने भाग लिया। एथेलिटिक खेलों का शुभारंभ सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य प्रकाश चंद शर्मा ने दीप जलाकर सरस्वती वंदना के साथ किया। यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय खेलों में भाग लंेगे। उन्होंने बताया कि चक्का फेंक में शौर्य भटेड़ छात्र व आकांक्षा दधोल छात्रा बाल वर्ग, किशोरवर्ग में रोहित दधोल व तानिया हटवाड़, भाला फेंक में अभय घुमारवीं व शिवानी हटवाड़, गोला फेंक शिशुवर्ग में तमन्ना दधोल व लक्ष्य मोरसिंघी, बाल वर्ग में शिवानी हटवाड़ व रितेश बरोटा, किशोरवर्ग में सुमेदा हटवाड़ व अभय घुमारवीं, छात्र व छात्रा वर्ग में पहले व दूसरे स्थान पर रहे। एथेलिटिक्स के 100 और 200 मीटर दौड़ में दिवांशु घुमारवीं व प्रज्जल भटेड़, ओजस्विनी बरोटा व शिवानी हटवाड़, 100 मीटर में अनुपम भराड़ी व विवेक भटेड़, शालिनी भटेड़ व सिमरन दधोल बाल वर्ग, प्रतीक हटवाड़ व शुभम भटेड़ और गौरी बरोटा व प्रियंका दधोल शिशुवर्ग में, 200 मीटर में अनुपम भराड़ी व विवेक भटेड़, शालिनी भटेड़ व सिमरन दधोल बालवर्ग में, रजनीश हटवाड़ व रुद्रांश भटेड़, प्रियंका दधोल व नियति भटेड़, शिशुवर्ग में, 400 मीटर दौड़ में समीक्षा बरोटा व दिव्य हटवाड़ किशोरवर्ग, शिवांश घुमारवीं व तेजश भटेड़ और प्रियांशु भटेड़ व साक्षी दधोल बाल वर्ग, हर्ष मोरसिंघी व बरुण हटवाड़, दीक्षिता दधोल व पलक पटेर शिशुवर्ग में, 600 मीटर में मनीष हटवाड़ व नीरज भटेड़, प्रियांशु भटेड़ व रीता कुमारी बरोटा बाल वर्ग में, 1500 मीटर में अक्षय कुमार घुमारवीं व आयुष भटेड़ और भारती बरोटा, 3000 मीटर में मीनाक्षी हटवाड़ व प्रिया बरोटा प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि एसवीएम स्कूलों के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह वर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान अमर सिंह, ईश्वर दास, रामपाल, योगराज शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार और ओम दत्त शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App