बेटियां सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

By: Sep 7th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश के स्कूलों में अब पांचवीं कक्षा के बाद बेटियों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देना शुरू कर दी गई है। इसमें सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी स्कूल भी शामिल हो रहे हैं। गौर हो कि ट्रेनिंग करने की पैरवी इस बार प्रदेश महिला आयोग ने की थी, जिसके तहत स्कूलों में ट्रेनिंग शुरू क र दी गई है। प्रदेश महिला आयोग की ओर से प्रदेश मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया था कि पांचवीं कक्षा के बाद बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग करवाई जाए, जिसमें खास तौर पर इसे स्कूल की अतिरिक्त गतिविधियों के साथ जोड़ा जा सके। प्रदेश महिला आयोग के पूर्व सदस्य सचिव की ओर से यह पत्र प्रदेश सरकार को लिखा गया था, जिसमें बेटियों की सुरक्षा के मामले में गंभीरता जाहिर करते हुए आगामी कदम उठाने के लिए कहा गया था। पत्र में लिखा गया था कि बेटियों के खिलाफ क्राइम रेट बढ़ रहा है, जिसमें अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि शिक्षण संस्थानों में एक मुख्य गतिविधियों में सेल्फ डिफेंस को जोड़ा जा सके। स्कूलों में यह व्यवस्था अब पक्की की जाए। प्रदेश महिला आयोग द्वारा फिलहाल यह भी साफ किया गया है कि प्रदेश के  सरकारी स्कूल ही नहीं, बल्कि निजी स्कूल की बेटियों को भी एक्स्ट्रा करीकुलम में बेटियों की सुरक्षा को लेकर इस गतिविधि को जोड़ा जा सके, जिस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश महिला आयोग की ओर से प्रदेश मुख्य सचिव क ो लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया के  बारे में भी जागरूक करें, जिसमें इस विषय को भी प्रदेश के स्कूलों में एक्स्ट्रा करीकुलम में जोड़ा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App