विकास को बनाएं बहुआयामी योजनाएं

By: Sep 8th, 2019 12:26 am

चंबा -हिमाचल प्रदेश विधानसभा विशेषाधिकार समिति ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर जिला चंबा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता विशेषाधिकार समिति के सभापति हंसराज ने की। बैठक में समिति सदस्य विनोद कुमार ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। हंसराज ने उपस्थित अधिकारियों को जिला का संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी परियोजनाएं बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसी योजनाओं पर कार्य करें जिससे न केवल आधारभूत संरचना सुदृढ़ हो बल्कि लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो। उन्हांेने कहा कि जिला चंबा को प्रकृति ने अभूतपूर्व सौंदर्य व संसाधन दिए हैं। यह हमारा दायित्व है कि प्रकृति की इस नेमत को पर्यटन विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाए। चंबा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग व वन विभाग को संयुक्त रूप से प्रयास करने चाहिए। समिति सदस्य विनोद कुमार ने किलाड़ से तीसा तक सड़क की स्थिति व मरम्मत कार्यों को लेकर लोक निर्माण विभाग को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सड़क पर्यटन विकास की दृष्टि से बहुत महत्त्वपूर्ण है। समिति को लोक निर्माण विभाग ने बताया कि इस वर्षा ऋतु में लोक निर्माण विभाग को लगभग 61 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। समिति ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को नई योजनाएं बनाकर कृषि व बागबानी क्षेत्र में काम कर रहे युवाओं के प्रयासों को संबल प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व उपायुक्त विवेक भाटिया ने समिति को जिला में विभिन्न विकासात्मक पहलुओं से अवगत करवाया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, समिति अधिकारी संजीव गुप्ता, एसओ जितेंद्र कंवर, समिति सदस्य शशिपाल, संजय कुमार व जिला के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App